Thursday, 14 August 2014

बेसन की नानखताई बिना ओवन के - Nan Khatai Recipe without Oven

बेसन की नानखताई बिना ओवन के - Nan Khatai Recipe without Oven

By Nisha Madhulika

 नानखताई हम ओवन में बनाते हैं, बहुत अच्छी नानखताई बनती है, लेकिन यह नानखताई  को गैस पर किसी भारी तले के बर्तन या कुकर में में बना सकते हैं. बिना ओवन के भी यह नानखताई उतनी ही अच्छी बनती है जितनी ओवन में. आज हम बिना ओवन के पैन में बेसन की नानखताई बनायेंगे.

आवश्यक सामग्री - Ingredients 

  • बेसन - 1 कप (125 ग्राम)
  •  पाउडर चीनी - आधा कप (125 ग्राम)
  • देशी घी या वेजिटेबल घी- आधा कप ( 125 ग्राम )
  • बेकिंग पाउडर - आधा छोटी चम्मच
  • छोटी इलाइची - 4-5
  • पिस्ते - 4-5

विधि - How to make nan khatai without oven in pan

छोटी इलाइची को छील कर कूट कर पाउडर बना लीजिये. पिस्ते को पतले पतले बारीक काट लीजिये. घी को पिघला लीजिये.
बेसन और चीनी को मिक्स कर लीजिये, बेकिंग पाउडर और छोटी इलाइची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स होने तक मिक्स कर लीजिये. पिघला घी रूम तापमान पर, 2-3 चम्मच प्याली में बचाते हुये, बेसन मिक्स में डालिये और हाथ से अच्छी तरह मिलाते हुये नरम गुथा हुआ आटा जैसा होने तक तैयार कर लीजिये, आटा अच्छी तरह गुथ गया है तो उसमें बचा हुआ घी मत मिलाइये.
भारी और समतल तले का बर्तन गैस पर रखिये, 300 - 400 ग्राम नमक डाल कर तले में एक जैसा फैला लीजिये, बीच में एक जाली स्टेन्ड रख दीजिये जिसके ऊपर नानखताई की प्लेट रखेंगे, और धीमी गैस पर बर्तन को ढककर गरम होने दीजिये, जब तक बर्तन गर्म होता है, तब तक नानखताई बनाकर प्लेट में लागा लीजिये.


प्लेट में घी डालकर चारों ओर लगाकर चिकना कीजिये. डोह से थोड़ा सा डोह निकाल कर दोनों हाथों से गोल कीजिये, गोले को एक हथेली पर रखकर दूसरी हथेली से हल्का सा दबा कर चपटा कर दीजिये, और ट्रे में रखिये, इसी तरह से सारी नानखताई बना कर ट्रे में थोड़ी थोड़ी दूर पर लगा लीजिये. ट्रे या प्लेट के भरने पर प्लेट को जो बर्तन गैस पर अब गरम हो चुका उसमें जाली स्टेन्ड के ऊपर रख दीजिये, बर्तन को ऊपर से अच्छी तरह ढक दीजिये.

धीमी गैस पर नानखताई को 15 मिनिट तक बेक होने दीजिये, 15 मिनिट बाद नानखताई को चैक कीजिये, नानखताई अच्छी तरह फूल गई है, और नीचे की ओर से हल्की सी ब्राउन हो गई है तब वह बेक हो गई है, अगर वह बिलकुल भी नीचे की ओर से ब्राउन नहीं हुई है तब उसे और 3-4 मिनिट के लिये धीमी गैस पर और बेक होने दीजिये. अब नानखताई को चैक कीजिये, नानखताई बेक होकर तैयार हो गई है, नानखताई को बेक होने में 15-20 मिनिट लग जाते हैं.
नानखताई ठंडी होने के बाद प्लेट से निकाल कर किसी प्याले या दूसरी प्लेट में रख लीजिये, बहुत स्वादिष्ट और अच्छी नानखताई बनकर तैयार है. नानखताई पूरी तरह ठंडी होने के बाद, एअर टाइट कन्टेनर में भर कर रख लीजिये और 2 माह से भी अधिक दिनों तक रख कर खाते रहिये.

सुझाव:
नानखताई को बेसन से , बेसन और मैदा मिलाकर, बेसन और सूजी मिलाकर, बेसन, मैदा और सूजी मिलाकर या अकेले मैदा से, मैदा और सूजी मिलाकर अपने पसन्द के अनुसार बनाया जा सकता है.
गुंथे हुये आटे में अगर थोड़ा घी अधिक है तो नानखताई, फूलने के वजाय चपती पतली सी बनेगी, थोड़ा बेसन मिलाकर गुंथे हुये आटे को सही किया जा सकता है.
अगर गुंथे हुये आटे में घी मात्रा थोड़ी कम है तब नानखताई में क्रेक आ जाते हैं तो थोड़ा सा घी मिलाकर गुंथे हुये आटे को ठीक किया जा सकता है.

Read more about this recipe click this link
http://nishamadhulika.com/850-nankhatati-recipe-without-ove.html

Tuesday, 5 August 2014

Rice and Moong Dal Idli by Tarla Dalal

 Rice and Moong Dal Idli  by Tarla Dalal 

 

Rice and Moong Dal Idli is a variant of the most popular South Indian snack, Idli, which is traditionally made with rice and urad dal. The well-tested proportions of rice and green moong dal used in this recipe result in a pleasant texture, taste and colour, which will be loved by all your family members. It is a nutritious, protein-rich idli, further enhanced with vitamin-rich vegetables.

Soaking time:  5 to 6 hours
Preparation Time: 
Cooking Time: 
Makes 16 idlis



Ingredients

1/2 cup rice (chawal)
1/2 cup green moong dal (split green gram)
1/4 tsp fenugreek (methi) seeds (optional)
1/2 cup grated carrot
1/2 cup finely chopped spring onion whites and greens
salt to taste
1 tsp fruit salt

For Serving

nutritious green chutney

Method

  1. Soak the rice, moong dal and fenugreek seeds in a deep bowl with enough water for 5 to 6 hours.
  2. Drain and blend in a mixer to a smooth paste using little water.
  3. Transfer the mixture into a bowl, add the carrots, spring onion whites and greens and salt and mix well.
  4. Just before steaming, add the fruit salt to the batter and pour 2 tsp of water over it.
  5. When the bubbles form, mix gently.
  6. Put a little batter into each greased idli mould and steam in a steamer for 10 minutes or till the idlis are cooked.
  7. Cool slightly, demould and serve immediately with nutritious green chutney.

Handy tip:

  1. The idli is done when a toothpick or a knife inserted in its center comes out clean.
Read more about this recipe click this link